खाद्यान्न भरे ट्रकों से लगता है जाम
फोटो है 18 में कैप्सन : गोदाम को संपर्क पथ का है अभाव एसएफसी गोदाम के निर्माण के दौरान की गयी संपर्क पथ की अनदेखीप्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय परिसर में संपर्क पथ के अभाव में नवनिर्मित एसएफसी गोदाम की उपयोगिता पर प्रश्नचिह्न लग रहा है. गोदाम तक संपर्क पथ नहीं होने से राशन को गोदाम तक […]
फोटो है 18 में कैप्सन : गोदाम को संपर्क पथ का है अभाव एसएफसी गोदाम के निर्माण के दौरान की गयी संपर्क पथ की अनदेखीप्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय परिसर में संपर्क पथ के अभाव में नवनिर्मित एसएफसी गोदाम की उपयोगिता पर प्रश्नचिह्न लग रहा है. गोदाम तक संपर्क पथ नहीं होने से राशन को गोदाम तक पहुंचाने में अतिरिक्त खर्च के साथ पीडब्ल्यूडी पथ पर जाम का नजारा आम बात है. संपर्क पथ के अभाव में खाद्यान्न से भरे ट्रक समीप के पीडब्ल्यूडी पथ पर खड़े रहते हंै एवं ट्रेलर पर अनलोड कर खाद्यान्न गोदाम तक पहुंचाया जाता है. इसके कारण दिन भर वाहनों के सड़क पर खड़े रहने से पथ पर जाम की स्थिति बनी रहती है. एक वर्ष पूर्व ही लगभग 40 लाख की लागत से 500 मीटरिक टन वाले एसएफसी गोदाम का निर्माण कराया गया. निर्माण कार्य में भी कार्य एजेंसी द्वारा व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी. इसके कारण गोदाम के शेड से बारिश के दिनों मंे पानी टपकता है. इसके कारण गोदाम में रखे खाद्यान्न के बरबाद होने कि चिंता कर्मियों को सताती रहती है. इस संबंध में बीडीओ रामानुज कौशिक ने बताया कि गोदाम के निर्माण स्थल के चयन मंे संपर्क पथ की अनदेखी की गयी है. इसके कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. गोदाम से पीडब्ल्यूडी पथ तक वैकल्पिक मार्ग हेतु खेल मैदान के किनारे से चयनित स्थल पर मनरेगा मद से मिट्टी भरी जा रही है, ताकि ईंट सोलिंग कर गोदाम तक संपर्क पथ बनाया जा सके.