प्रेम प्रसंग में फरार विधायक का पुत्र व विवाहिता बरामद
खगडि़या. प्रेम प्रसंग में फरार अलौली विधायक रामचंद्र सदा के पुत्र शैलेश सदा को अलौली पुलिस ने गया से प्रेमिका के साथ बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि बरामद युगल को गया से लाने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. वहीं गया के एसएसपी मनु महाराज ने भी बताया कि […]
खगडि़या. प्रेम प्रसंग में फरार अलौली विधायक रामचंद्र सदा के पुत्र शैलेश सदा को अलौली पुलिस ने गया से प्रेमिका के साथ बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि बरामद युगल को गया से लाने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. वहीं गया के एसएसपी मनु महाराज ने भी बताया कि वजीर गंज इलाके से खगडि़या पुलिस युवक व विवाहिता को बरामद कर ले गयी है.