स्कूली बच्चों को दिया गया योग प्रशिक्षण

फोटो है.12 मेंकैप्सन: प्रशिक्षण प्राप्त करते स्कूली बच्चेखगडि़या.स्थानीय बापू मध्य विद्यालय में पढ़ रहे स्कूली बच्चों को योग का प्रशिक्षण शुक्रवार को दिया गया. प्रशिक्षण में तीसरे दिन प्रशिक्षक सिकंदर प्रसाद सिंह ने छात्र व छात्राओं को योग से संबंधित जानकारी दी . प्रशिक्षण में 120 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया.मौके पर विद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 12:04 AM

फोटो है.12 मेंकैप्सन: प्रशिक्षण प्राप्त करते स्कूली बच्चेखगडि़या.स्थानीय बापू मध्य विद्यालय में पढ़ रहे स्कूली बच्चों को योग का प्रशिक्षण शुक्रवार को दिया गया. प्रशिक्षण में तीसरे दिन प्रशिक्षक सिकंदर प्रसाद सिंह ने छात्र व छात्राओं को योग से संबंधित जानकारी दी . प्रशिक्षण में 120 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया.मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रमणि मिश्र ने कहा कि पूरे विश्व में योग की महत्ता को स्वीकार किया है. योग से हमारा शरीर स्वास्थ्य रहता है. तथा हमारा मस्तिष्क स्वत: स्फूर्त रहता है. प्रशिक्षण में रवि कुमार, निकिता कुमारी, हेमंत कुमार, स्वाति राज, मुकेश आदि ने भाग लिया. विद्यालय की छात्रा स्वाति राज ने भी छात्राओं को कई आसन की जानकारी दी.मौके पर शिक्षक राजेंद्र राजेश , सीता कुमारी, विभा कुमारी, वीणापाणि आदि उपस्थित थे.योग शिविर में भाग लेने की अपीलस्थानीय कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामपूजन सिंह ने 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली शिविर में छात्र व छात्राओं से भाग लेने की अपील की. प्राचार्य ने बताया कि आगामी रविवार को 6.30 बजे सुबह कॉलेज परिसर में योग शिविर लगाया जायेगा . उन्होंने छात्रों व अभिभावकों से योग शिविर मे ंभाग लेने की अपील की है. इधर बद्दुलाल व्यायामशाला में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित योग परी श्रेया त्यागी द्वारा 6 बजे से 8 बजे तक योग की जानकारी दी जायेगी. पतंजलि योग समिति किसान पंचायत के महामंत्री प्रफूल चंद्र घोष द्वारा स्थापित जैविक उद्यान सार्वजनिक योग विद्या स्थल मोरकाही, रहीमपुर में योग शिविर लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version