आवेदन करने के लिए भटक रहे हंै अभ्यर्थी
खगडि़या. स्पेशल उर्दू बंगला टीइटी में सफल उम्मीदवार आवेदन करने के लिए भटक रहे है. राज्य सरकार द्वारा जारी शेड्यूल में कहा गया था कि सफल अभ्यर्थी 16 से 25 जून तक आवेदन करेंगे. स्पेशल उर्दू बंगला टीइटी उत्तीर्ण मो सरवर आलम, मौलाना मंशुर हाशमी, मो इमरान, मो खुदशर अली, मो अमीकूर रहमान, मो रहमत […]
खगडि़या. स्पेशल उर्दू बंगला टीइटी में सफल उम्मीदवार आवेदन करने के लिए भटक रहे है. राज्य सरकार द्वारा जारी शेड्यूल में कहा गया था कि सफल अभ्यर्थी 16 से 25 जून तक आवेदन करेंगे. स्पेशल उर्दू बंगला टीइटी उत्तीर्ण मो सरवर आलम, मौलाना मंशुर हाशमी, मो इमरान, मो खुदशर अली, मो अमीकूर रहमान, मो रहमत अली ने जिला अधिकारी को आवेदन देकर बताया कि सरकार द्वारा जारी सूचना में 20 जून तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गयी है. लेकिन जिले के एक भी पंचायत सचिव द्वारा अब तक आवेदन नहीं लिया गया है.उन्होंने बताया कि सफल अभ्यर्थी रमजान के महीने में आवेदन करने के लिए पंचायत पंचायत भटक रहे है. लेकिन आवेदन लेने के लिए पंचायत सचिव उपलब्ध नहीं है.