अलौली. प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के क्रियाकलापों की जांच एसडीओ द्वारा गठित जांच टीम ने की. जांच का मॉनीटरिंग एसडीओ सुनील कुमार यादव कर रहे थे. शनिवार को निर्धारित समय के अनुसार प्रखंड के बारह पंचायतों में जांच की गयी. छिलकौड़ी पंचायत के दो डीलरों की जांच एसडीएम सुनील कुमार यादव ने स्वयं की. छिलकौड़ी के डीलर अवधेश यादव एवं पोखरा गांव के डीलर राम बालक यादव के वितरण पंजी व लाइसेंस की जांच की गयी. गठित जांच दल में अलौली एवं रामपुर अलौली पंचायत की डीलर मंजु देवी, जनार्दन प्रसाद, रामलखन सिंह, राजेंद्र यादव, चंद्रिका देवी की जांच अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी श्याम देव नारायण दास, रौन एवं सहसी पंचायत के डीलर मो इलियास, मकीना खातून, रामानंद राम, रीता, सोनी, राजेंद्र जायसवाल, मो अमीन उद्दीन, प्रशांत कुमार दूरदर्शी की जांच सीओ अलौली एवं सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा की गयी. बीडीओ राकेश कुमार ने मेघौना पंचायत के डीलर महेश्वर राम, दिनेश पासवान, रामदेव यादव, चंद्रकला देवी की जांच की. गोरियामी के डीलर ललिता देवी, राजेंद्र यादव, रामदुलारी देवी की जांच बीएओ अलौली, प्रखंड कृषि पदाधिकारी खगडि़या ने बांध चातर के डीलर तेतो देवी, कपिल देव सिंह, मंजु देवी की पंजियों की जांच की. बीसीओ दीपक कुमार ने गौड़ाचक एवं सिमराहा के डीलरों की जांच की.
एसडीओ ने की डीलर की पंजियों की जांच
अलौली. प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के क्रियाकलापों की जांच एसडीओ द्वारा गठित जांच टीम ने की. जांच का मॉनीटरिंग एसडीओ सुनील कुमार यादव कर रहे थे. शनिवार को निर्धारित समय के अनुसार प्रखंड के बारह पंचायतों में जांच की गयी. छिलकौड़ी पंचायत के दो डीलरों की जांच एसडीएम सुनील कुमार यादव ने स्वयं […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है