विद्यार्थियों को दिया योग का प्रशिक्षण

खगडि़या. श्याम लाल डीएवी पब्लिक स्कूल में विश्व दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सक डॉ एस प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. यदि योग प्रतिदिन 30-40 मिनट तक रोज योगाभ्यास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 11:05 PM

खगडि़या. श्याम लाल डीएवी पब्लिक स्कूल में विश्व दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सक डॉ एस प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. यदि योग प्रतिदिन 30-40 मिनट तक रोज योगाभ्यास किया जाये तो कोई भी व्यक्ति रोगी नहीं होगा. वहीं स्कूल के प्राचार्य चंद्रमणि सिंह ने कहा कि योग विद्या हमारी भारतीय सांस्कृतिक की महत्वपूर्ण देन है. इस अवसर पर विद्यालय के छात्राएं श्रेया त्यागी, स्नेहलता, प्रेमलता एवं पुष्पलता ने विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया तथा इससे हाने वाले लाभ भी बताये. मौके पर दर्जनों की संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version