अक्षर आंचल की गयी समीक्षा
फोटो है. 11 मेंकैप्सन: समीक्षा करते समन्वयक खगडि़या. जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय के सभागार में शनिवार को साक्षर भारत कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान महादलित अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के नव साक्षर को दी जाने वाली शिक्षा की समीक्षा की गयी. बैठक में बीइओ, केआरपी एवं प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक से जिला […]
फोटो है. 11 मेंकैप्सन: समीक्षा करते समन्वयक खगडि़या. जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय के सभागार में शनिवार को साक्षर भारत कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान महादलित अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के नव साक्षर को दी जाने वाली शिक्षा की समीक्षा की गयी. बैठक में बीइओ, केआरपी एवं प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक से जिला लोक शिक्षा समिति के कार्यक्रम समन्वयक संजीव कुमार सिन्हा ने बारी बारी से जानकारी ली.अलौली एवं चौथम प्रखंड के सभी पंचायतों में 42 साक्षरता केंद्र एमटी को प्रशिक्षण 24 व 25 जून को देने का निर्णय लिया. वहीं सभी पंचायतों मे तीस तीस भीटी एवं दो प्रेरकों को प्रशिक्षण 27 व 28 को दिया जायेगा.कार्यक्रम समन्वयक श्री सिन्हा ने बताया कि अलौली प्रखंड में 8820 चौथम 5460 15 से 35 आये वर्ग की महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए केंद्र बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पंचायत में प्रेरकों एवं वरीय प्रेरकों को लेखा संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर अक्षर आंचल योजना के तहत 750 साक्षरता केंद्र आरंभ करने की तैयारी की जा रही है. मौके पर देव श्री यादव, डॉ श्याम देव प्रसाद, उमेश महतो, मनोज कुमार, सरोज कुमार, सरिता कुमार आदि उपस्थित थे.