पेंशन की मांग, किया एनएच जाम
फोटो है.12 व 13 मेंकैप्सन: लोगों को समझाते बीडीओ व सड़क जाम करते लोग.पसराहा. पेंशन की मांग को लेकर शनिवार को आक्रोशित लाभार्थियों ने एनएच 31 को सतीश नगर के समीप जाम कर दिया. जाम लगभग तीन घंटे तक रहा. इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों को काफी परेशानी हुई. इधर लोगों […]
फोटो है.12 व 13 मेंकैप्सन: लोगों को समझाते बीडीओ व सड़क जाम करते लोग.पसराहा. पेंशन की मांग को लेकर शनिवार को आक्रोशित लाभार्थियों ने एनएच 31 को सतीश नगर के समीप जाम कर दिया. जाम लगभग तीन घंटे तक रहा. इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों को काफी परेशानी हुई. इधर लोगों को समझाने पहुंचे बीडीओ डॉ कुंदन कुमार को भी आक्रोशित लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.सौढ़ उत्तरी पंचायत कोरचक्का के पेंशन के लाभार्थियों ने सतीश नगर के समीप एनएच-31 को जाम कर दिया. लाभार्थियों ने बताया कि बीते छहे माह से पेंशन नहीं मिल रही है. पेंशन वितरण में अनियमितता के कारण डीएम ने पंचायत सचिव सुभाष शर्मा को निलंबित कर दिया. बदले में पंचायत सचिव राजेंद्र कुमार को सौढ़ उत्तरी पंचायत को पंचायत सचिव बनाया गया. लेकिन चार्ज नहीं दिया गया. इसके कारण लाभार्थियों को अब तक पेंशन की राशि नहीं मिल पायी है. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी लाभार्थी को पेंशन दी जायेगी.