छात्राओं को छात्रवृत्ति
परबत्ता. प्रखंड के कुल्हरिया पंचायत अंतर्गत भोनू कुताय बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति की राशि वितरित की गयी. 121 छात्राओं को राशि दी गयी, जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 68, सामान्य कोटि की 35 तथा अल्पसंख्यक वर्ग की 18 छात्राएं शामिल हैं. मौके पर विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामाश्रय तिवारी, […]
परबत्ता. प्रखंड के कुल्हरिया पंचायत अंतर्गत भोनू कुताय बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति की राशि वितरित की गयी. 121 छात्राओं को राशि दी गयी, जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 68, सामान्य कोटि की 35 तथा अल्पसंख्यक वर्ग की 18 छात्राएं शामिल हैं. मौके पर विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामाश्रय तिवारी, सचिव अधिकलाल कुंवर, उपाध्यक्ष अजय रंजन, प्रधान शशिशेखर झा समेत कई गण्यमान्य उपस्थित थेे.