प्रत्याशी की जीत को लेकर मंथन

फोटो है 1 में कैप्सन : महागठबंधन की बैठक को संबोधित करतेप्रमंडलीय बैठक में भाग लेने की अपील प्रतिनिधि, खगडि़या26 जून को पटना में होने वाली राजद की प्रमंडलीय बैठक को लेकर रविवार को राजद नेताओं ने बैठक की. युवा राजद जिलाध्यक्ष अमित कुमार पप्पू ने कार्यकर्ताओं को कई जानकारी दी. बैठक में आशीष यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:08 PM

फोटो है 1 में कैप्सन : महागठबंधन की बैठक को संबोधित करतेप्रमंडलीय बैठक में भाग लेने की अपील प्रतिनिधि, खगडि़या26 जून को पटना में होने वाली राजद की प्रमंडलीय बैठक को लेकर रविवार को राजद नेताओं ने बैठक की. युवा राजद जिलाध्यक्ष अमित कुमार पप्पू ने कार्यकर्ताओं को कई जानकारी दी. बैठक में आशीष यादव, रंजीत यादव, अमलेश, कुबेर कन्हैया, संजीव कुमार, प्रताप राज, कारे लाल सिंह आदि ने महा गंठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाये जाने की चर्चा की. मानसी प्रतिनिधि के अनुसार, आदर्श विद्या मंदिर के समीप महागंठबंधन की संयुक्त बैठक हुई. इसमें राजद, जदयू तथा क्रांगेस कार्यकर्ताओ ने भाग लिया. इसमें एमएलसी प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार की जीत सुनिश्चित करने को लेकर विमर्श किया गया. अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बुद्धदेव यादव उर्फ बुद्धन ने कहा कि महागंठबंधन के प्रत्याशी की जीत को लेकर सभी कार्यकर्ता गोलबंद है. संचालन कर रहे जदयू के जिला महासचिव सह प्रखंड प्रभारी राजनीति प्रसाद सिंह ने कहा कि महागंठबंधन की आंधी में सांप्रदायिक ताकत वाली पार्टी हवा की तरह उड़ जायेगी. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय राम, जदयू नेता नरेश राम, राजद के तेजनारायण यादव, विद्यानंद यादव, प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, भरत कुमार, वकील सिंह, विपिन सिंह, विजय सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version