बच्चों को पिलायी पोलियोरोधी खुराक
मानसी. बलहा पंचायत अंतर्गत झमटा मुसहरी गांव में रविवार को बीडीओ मनोज कुमार ने महादलित के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिला कर पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत की. 21 से 25 जून तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफल बनाने के लिए जागरूकता फैलायी गयी. बीएमसी कुणाल कुमार ने बताया कि […]
मानसी. बलहा पंचायत अंतर्गत झमटा मुसहरी गांव में रविवार को बीडीओ मनोज कुमार ने महादलित के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिला कर पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत की. 21 से 25 जून तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफल बनाने के लिए जागरूकता फैलायी गयी. बीएमसी कुणाल कुमार ने बताया कि अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को दो बूंद खुराक पिलानी है. मौके पर मुखिया अमल किशोर चौधरी पूर्व उपमुखिया रंजीत कुमार भारती संजय कुमार संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.