कर्नाटक पुलिस ने गोविंदपुर से एक को दबोचा

-कर्नाटक के गडग में ट्रेन पर यात्रियों के अटैची से छह सौ ग्राम सोने की जेवर चोरी का मामला-गिरफ्तार युवक पर अटैची लिफ्टर गिरोह का सदस्य होने का है आरोप -सोना खरीदने वाले जमालपुर के स्वर्ण व्यवसायी भी गिरफ्तार, पूछताछ जारीफोटो है 4 में कैप्सन : कर्नाटक पुलिस की गिरफ्त में आरोपित प्रतिनिधि, गोगरी (खगडि़या) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:05 PM

-कर्नाटक के गडग में ट्रेन पर यात्रियों के अटैची से छह सौ ग्राम सोने की जेवर चोरी का मामला-गिरफ्तार युवक पर अटैची लिफ्टर गिरोह का सदस्य होने का है आरोप -सोना खरीदने वाले जमालपुर के स्वर्ण व्यवसायी भी गिरफ्तार, पूछताछ जारीफोटो है 4 में कैप्सन : कर्नाटक पुलिस की गिरफ्त में आरोपित प्रतिनिधि, गोगरी (खगडि़या) बीते सप्ताह कर्नाटक के गडग में ट्रेन पर यात्रियों के अटैची से छह सौ ग्राम सोने की जेवर चोरी की घटना घटी थी. इस मामले की छानबीन के लिए सोमवार को कर्नाटक पुलिस गोगरी पहुंची. मामले में पूर्व में भी कुछ लोगों की गिरफ्तारियां हुई है. उसकी निशानदेही पर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में कर्नाटक पुलिस ने भी छापामारी की. जहां से गोविंदपुर निवासी विकास कुमार को भी हिरासत में ले लिया. उसके निशानदेही पर चोरी का सोना व जेवर खरीदने वाले जमालपुर के एक स्वर्ण व्यवसायी हीरा गुप्ता के भी दुकान में छापामारी कर उसे भी हिरासत में ले लिया. दुकानदार पर चोरी का सामान खरीदने का आरोप है. -पुलिस कर रही है पूछताछगोगरी थाना में कर्नाटक पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई से स्वर्ण व्यवसायियों में हड़कंप है. छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुरेश रेड्डी ने किया. उनकी देखरेख में सात सदस्यीय कर्नाटक पुलिस की टीम पहले महेशखूंट पहुंची तथा गोविंदपुर में छापेमारी की. कर्नाटक पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश रेड्डी ने बताया गडग में गिरोह के छह लोगों ने ट्रेन में यात्रियों के लगभग छह सौ ग्राम सोने की जेवरात चोरी कर ली थी, जिसमें सभी आरोपी बिहार के थे. आरोपी विकास ने उक्त व्यवसायी के यहां चोरी के जेवरात बेचे जाने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version