वाम प्रत्याशी ने किया प्रचार
फोटो है 1 में कैप्सन : जनसंपर्क करते वाम प्रत्याशी प्रतिनिधि, परबत्ता स्थानीय निकाय कोटे से बेगूसराय एवं खगडि़या जिला विधान परिषद सीट से वाम दलों के संयुक्त प्रत्याशी उषा सहनी ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों से मिलकर समर्थन मांगा. सीपीआइ ने उषा सहनी ने सबसे पहले […]
फोटो है 1 में कैप्सन : जनसंपर्क करते वाम प्रत्याशी प्रतिनिधि, परबत्ता स्थानीय निकाय कोटे से बेगूसराय एवं खगडि़या जिला विधान परिषद सीट से वाम दलों के संयुक्त प्रत्याशी उषा सहनी ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों से मिलकर समर्थन मांगा. सीपीआइ ने उषा सहनी ने सबसे पहले परबत्ता हाट स्थित पार्टी कार्यालय में सीपीआइएम तथा माले नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया. वाम प्रत्याशी ने एक बुकलेट वितरित किया, जिसमें प्रत्याशी का जीवन परिचय, मुख्य उपलब्धियां तथा संकल्प प्रकाशित है. इसके बाद तीनो दलों के कार्यकताअरं के साथ सियादतपुर अगुवानी, खीड़ाडीह, रामपुर उर्फ रहीमपुर, जोरावरपुर, माधवपुर आदि पंचायतों का दौरा किया. मौके पर भाकपा मिले के जिला सचिव अरुण कुमार दास, सीपीआईएम के अंचल मंत्री सुनील कुमार मंडल,सीपीआई के अंचल मंत्री कैलाश पासवान,जयप्रकाश यादव,रामानुज रमण,हरेराम चौधरी,विपिन चन्द्र मिश्र,मणिकांत मिश्र,जगन्नाथ दास आदि शामिल प्रचार के काफिले में शामिल थे.