प्रेरकों व टोलासेवकों ने की संयुक्त बैठक

फोटो है 5 में कैप्सन : बैठक में उपस्थित टोला सेवक बेलदौर. प्रेरकों एवं टोलासेवकों की संयुक्त बैठक सोमवार को बीआरसी भवन में हुई. इसमें सांसद आदर्श ग्राम योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इसके चयन के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि सांसद इस गांव का चयन करते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 11:05 PM

फोटो है 5 में कैप्सन : बैठक में उपस्थित टोला सेवक बेलदौर. प्रेरकों एवं टोलासेवकों की संयुक्त बैठक सोमवार को बीआरसी भवन में हुई. इसमें सांसद आदर्श ग्राम योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इसके चयन के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि सांसद इस गांव का चयन करते हैं. इसके साथ ही निदेशित किया गया कि प्रेरक एवं टोला सेवक भी अपने अपने पंचायतों में कड़ी मेहनत कर इसे आदर्श गांव के समान खड़ा कर सकते हैं. इसके लिए दृढ़ इच्छा शकित की जरूरत है. इसके अलावा अगामी 9 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर अपने अपने केंद्रों पर विशेष आयोजन कर नव साक्षरों को इस क्रांति के बारे में अवगत करवाने का निर्देश दिया गया. केआरपी रामप्रवेश रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि चालु वित्तीय वर्ष में संचालित केंद्रों की सर्वेक्षण सूची चिह्नित टोले मोहल्ले के नाम के साथ समर्पित करें. इसके साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष में संचालित केंद्रों की सूची भी इसी तरह समेंकित कर जिला कार्यालय को समर्पित करें. पंचायत एवं प्रखंड लोक शिक्षा केंद्रों का ऑडिट पंचायतो एवं प्रखंड में ही किये जाने की जानकारी दी गई. ऑडिट के पूर्व केंद्रों से संबंधित कैश बुक को अपडेट कर लेने की जानकारी दी गयी. मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रत्येक माह के 24 तारीख को हर हाल में जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रेरक रणधीर कुमार टोलासेवक नरेश रजक, सुनील रजक के अलावा सभी टोला सेवक एवं प्रेरकों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version