किसानों ने किया हंगामा

-कृषि इनपुट वितरण में गड़बड़ी का आरोपपरबत्ता. प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के सैकड़ों किसानों ने सोमवार को फसल क्षति मुआवजा वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए घंटों तक प्रखंड कार्यालय की सभी गतिविधियों को ठप कर दिया. मुखिया राम बालक सिंह, पंसस कुमकुम देवी तथा सरपंच के साथ सैकड़ों की संख्या में किसानों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 11:05 PM

-कृषि इनपुट वितरण में गड़बड़ी का आरोपपरबत्ता. प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के सैकड़ों किसानों ने सोमवार को फसल क्षति मुआवजा वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए घंटों तक प्रखंड कार्यालय की सभी गतिविधियों को ठप कर दिया. मुखिया राम बालक सिंह, पंसस कुमकुम देवी तथा सरपंच के साथ सैकड़ों की संख्या में किसानों ने बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रखंड कार्यालय में घुसकर प्रधान सहायक वशिष्ठ प्रसाद सिंह से इस बारे में पूछताछ की. मौके पर भीड़ में शामिल लोगों ने प्रखंड कर्मियों पर कृषि इनपुट वितरण में भारी गड़बड़ी करने, फर्जी लगान रसीद पर मुआवजा देने, जान बूझकर खाता नंबर गलत डालकर भुगतान बाधित करने, 1500 आवेदन के विरुद्ध मात्र 500 को स्वीकृत करने जैसे गंभीर आरोप लगाया. लोगों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना मिलने पर बीडीओ डॉ कुंदन भी अपने कार्यालय आये तथा कुछ प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उनकी शिकायतों को सुना. प्रखंड नाजिर को बुलाकर मामले की बारीकियों को समझने व लोगों को समझाने का प्रयास किया. प्रखंड के कर्मियों ने सारे मामले को कृषि सलाहकार के ऊपर डालते हुए अगले दो दिनों में समाधान करने का भरोसा दिलाया. किसानों द्वारा लगभग एक घंटे तक हंगामा किया गया. इस दौरान सभी कार्यालयों में अफरा तफरी की स्थिति बनी रही.

Next Article

Exit mobile version