दोनों वर्गों में खगडि़या बना चैंपियन

फोटो है 12 मेंकैप्सन- खेलते खिलाड़ी खगडि़या. ग्यारह दिवसीय आवासीय कबड्डी प्रतियोगिता समापन के मौके पर बालक व बालिका के दोनों वर्गों में फाइनल मुकाबला हुआ. रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर को हरा कर खगडि़या ने 63-38 से जीत कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में खगडि़या ने मुजफ्फरपुर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 11:05 PM

फोटो है 12 मेंकैप्सन- खेलते खिलाड़ी खगडि़या. ग्यारह दिवसीय आवासीय कबड्डी प्रतियोगिता समापन के मौके पर बालक व बालिका के दोनों वर्गों में फाइनल मुकाबला हुआ. रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर को हरा कर खगडि़या ने 63-38 से जीत कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में खगडि़या ने मुजफ्फरपुर को 56-28 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. मैच के मुख्य अतिथि एएसपी विमलेश चंद्र, विशिष्ठ अतिथि डॉ एच प्रसाद, डॉ प्रेम ने खिलाडि़यों के बेहतरीन प्रदर्शन को देख कर खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी एवं फुटबॉल जो पूर्णत: भारतीय खेल है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे खेल का आयोजन होता है. तो संघ को सौ प्रतिशत सहयोग करेंगे. डॉ प्रेम व एच प्रसाद ने खिलाडि़यों को तन मन से खेलने की सलाह दी, जिससे जिला सहित राज्य स्तर पर अपना नाम रोशन करें. पारी तोषिक वितरण कि दौरान सचिव मनीष कुमार सिंह ने जिले में राज्य स्तर जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता कराये जाने की बात कहीं. वहीं रेफरी की भूमिका में औरंगाबाद के सचिव जितेंद्र कुमार सिंंह, मधेपुरा सचिव सह राष्ट्रीय रेफरी अरूण कुमार, भागलपुर रेफरी वोर्ड के चेयरमैन मो साकिब आलम , राष्ट्रीय खिलाड़ी सह कोच भवेष कुमार थे. वहीं स्कोर लाइन एवं लाइन मैन की भूमिका में शशिकांत रंजन , अनिल कुमार, राकेश कुमार, नित्यानंद कुमार सक्रिय भूमिका में दिखे.

Next Article

Exit mobile version