भाजपाइयों ने मनायी श्यामा मुखर्जी की पुण्यतिथि

खगडि़या.भाजपा कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि मंगलवार को मनायी गयी. भाजपाइयों ने उनके तसवीर पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिए दी गयी कुरबानी की चर्चा की. भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो संविधान दो प्रधान तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 11:05 PM

खगडि़या.भाजपा कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि मंगलवार को मनायी गयी. भाजपाइयों ने उनके तसवीर पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिए दी गयी कुरबानी की चर्चा की. भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो संविधान दो प्रधान तथा दो निशान नहीं चलेगा के नारे दिये थे. उन्होंने जम्मू कश्मीर में बिना परमिट के प्रवेश किया था. उन्होंने ने भारतीय जन संघ की स्थापना कर देश से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया था. कोलकाता विश्व विद्यालय का वायस चांसलर रहते हुए तमाम सुखों को त्याग कर देश के लिए अपनी कुरबानी दे दी. वहीं भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ इंदूभूषण कुशवाहा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों व चरित्र सिद्धांत पर चल कर भाजपा विश्व की प्रथम पार्टी बन गयी है. मौके पर विधान सभा समन्वयक राजीव मिश्रा, नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, महिला मोरचा जिलाध्यक्ष सुमिता देवी, पर्यावरण मंच के जिलाध्यक्ष रवि राज ने कहा कि देश के युवाओं को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्श पर चल कर समाज के सभी वर्गों के कल्याण के कार्य करना चाहिए. मौके पर प्रशांत खंडेलिया, अर्जुन शर्मा आदि लोगों ने अपना विचार रखा.

Next Article

Exit mobile version