प्रशासन का शांतिपूर्ण चुनाव कराने पर जोर

खगड़िया. विधान सभा चुनाव को कराने को लेकर मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय विनायक ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम व एसपी को निर्देश दिये. श्री विनायक ने जिले में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की संख्या राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत कराने का निर्देश एसपी धूरत सायली सबला राम को दिया. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:18 AM
खगड़िया. विधान सभा चुनाव को कराने को लेकर मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय विनायक ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम व एसपी को निर्देश दिये. श्री विनायक ने जिले में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की संख्या राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत कराने का निर्देश एसपी धूरत सायली सबला राम को दिया. साथ ही विधान सभा चुनाव में कितने पुलिस बलों की आवश्यकता है. इसकी भी जानकारी देने को कहा है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डीएम एवं एसपी को जिले के संवेदनशील बूथ, नक्सल प्रभावित बूथ को चिह्न्ति कर सूचना देने का निर्देश दिया है

स्थानीय निकाय चुनाव सहित आगामी विधान सभा चुनाव में मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग ले. इसके लिए बैनर, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. वहीं आगामी विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निबटाने के लिए जिला मैनेजमेंट प्लान, सहित पुलिस पेट्रोलिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया है. कॉफ्रेंसिंग में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version