डीएम ने किया अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण
फोटो है 8 मेंकैप्सन- निरीक्षण करते डीएम खगडि़या. जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम के निरीक्षण की सूचना पाते ही अनुमंडल कार्यालय सहित डीइओ कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सबसे पहले जिला शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने […]
फोटो है 8 मेंकैप्सन- निरीक्षण करते डीएम खगडि़या. जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम के निरीक्षण की सूचना पाते ही अनुमंडल कार्यालय सहित डीइओ कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सबसे पहले जिला शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जगह की कमी की बात कहते हुए कार्यालय को सदर अस्पताल के पुराने भवन में शिफ्ट करने का निर्देश डीइओ को दिया. वहीं भूमि उपसमाहर्ता के नवनिर्मित भवन के निरीक्षण के क्रम में डीसीएलआर को नवनिर्मित भवन परिसर को साफ सुथरा रखने तथा 30 जून तक भूमि उपसमाहर्ता कार्यालय को शिफ्ट करने का निर्देश दिया. डीएम सामाजिक सुरक्षा कार्यालय शिक्षा विभाग के स्थापना, सांख्यिकी कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, गोपनीय प्रभारी संजीव कुमार चौधरी, एसआर, डीसी ओम प्रकाश महतो, डीपीओ सुरेश साहु , उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार सहित दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे.