निलंबन मुक्त हुए प्रखंड शिक्षक
परबत्ता. प्रखंड के खजरैठा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय यदुवंशनगर भरतखंड के प्रखंड शिक्षक रविंद्र दास का निलंबन समाप्त कर दिया गया है. मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र कांड संख्या 337/14 तथा बरियारपुर थाना कांड संख्या 73/09 में गिरफ्तारी होने के बाद बीडीओ ने उन्हंे निलंबित कर दिया था. इस निलंबन मुक्ति के साथ ही प्रखंड शिक्षक […]
परबत्ता. प्रखंड के खजरैठा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय यदुवंशनगर भरतखंड के प्रखंड शिक्षक रविंद्र दास का निलंबन समाप्त कर दिया गया है. मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र कांड संख्या 337/14 तथा बरियारपुर थाना कांड संख्या 73/09 में गिरफ्तारी होने के बाद बीडीओ ने उन्हंे निलंबित कर दिया था. इस निलंबन मुक्ति के साथ ही प्रखंड शिक्षक रविंद्र दास का स्थानांतरण मध्य विद्यालय कन्हैयाचक दक्षिण कर दिया गया है. यह स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टि से किया गया है.