जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने पूछा स्पष्टीकरण
अलौली. पीएचसी के डाटा ऑपरेटर द्वारा निडिल्स का प्रतिवेदन गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया. निडिल्स प्रतिवेदन में जहां पिछले माह 780 बच्चों को दिखाया गया, वहीं जून माह में मात्र 73 बच्चों का प्रतिवेदन भेजा गया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ डीएन पासवान ने बताया कि डाटा ऑपरेटर के कार्यालय अनियमितता के कारण ही […]
अलौली. पीएचसी के डाटा ऑपरेटर द्वारा निडिल्स का प्रतिवेदन गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया. निडिल्स प्रतिवेदन में जहां पिछले माह 780 बच्चों को दिखाया गया, वहीं जून माह में मात्र 73 बच्चों का प्रतिवेदन भेजा गया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ डीएन पासवान ने बताया कि डाटा ऑपरेटर के कार्यालय अनियमितता के कारण ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह के माध्यम से स्पष्टीकरण पूछा गया है, क्योंकि एचएमआइएस प्रतिवेदन को ही राज्य स्तर पर सही माना जाता है. इस पर पदाधिकारी ध्यान नहीं दे पाते हैं.