स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर दिया प्रशिक्षण

फोटो है 13 में कैप्सन : प्रशिक्षण देते उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय निकाय चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनर दिवाकर प्रसाद सिंह ने पी वन, टू एवं थ्री को प्रशिक्षण समाहरणालय सभागार में दिया. उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित मतदान कर्मियों को मतदान से पूर्व एवं मतदान के पश्चात क्या क्या सावधानी बरतनी है, इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 9:06 PM

फोटो है 13 में कैप्सन : प्रशिक्षण देते उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय निकाय चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनर दिवाकर प्रसाद सिंह ने पी वन, टू एवं थ्री को प्रशिक्षण समाहरणालय सभागार में दिया. उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित मतदान कर्मियों को मतदान से पूर्व एवं मतदान के पश्चात क्या क्या सावधानी बरतनी है, इसके बार में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मतदान के दिन उपलब्ध हाने वाली मतदान सामग्री अपनी सूची से मिलान कर उठाव करने की जरूरत है. मतदान के समय एक भी मतदान सामग्री की कमी रहने के कारण मतदान प्रभावित हो सकता है. मतदान सामग्री में विखंडित निर्वाचक सूची, अभ्यर्थियों की सूची, निर्वाचक अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर का नमूना, मतदान बॉक्स, स्केच पेन, ग्रीन पेपर, शील मतपत्र की आवश्यक रूप मिलान करने की जरूरत बतायी. पी वन मतदाता सूची के प्रभारी, पी टू मतपत्र प्रभारी, पी थ्री बैगनी रंग के स्केच पेन एवं मतदान बॉक्स के प्रभारी होते हैं. प्रशिक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार के अलावा सभी बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version