मानसी. थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर चुकती ढाला के समीप गुरुवार की देर रात लड़की भगा कर ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गश्ती के दौरान धर दबोचा. गिरफ्तार युवक पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान निवासी सत्तो यादव का पुत्र रोशन कुमार तथा धर्मचक के नीतीश कुमार बताया जा रहे हंै. चौथम थाना क्षेत्र के नौरंगा की रहने वाली एक युवती को दो युवक भगा कर ले जा रहे थे. एनएच 31 पर पुलिस गश्ती के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक बाइक को तेज गति से भगाने लगा. पुलिस ने मोटरसाइकिल का पीछा कर दोनों युवक व युवती को पकड़ लिया और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवती ने अपना घर नौरंगा बताया. युवक से पूछने पर अटपटा सा जवाब दिया. पुलिस तीनों को लेकर थाने पहुंची. थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी ने बताया कि युवती के माता-पिता को बुला कर पूछताछ की गयी. युवती का बयान दर्ज करा कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत मे भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
लड़की को भगा कर ले जा रहे थे, पकड़े गये
मानसी. थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर चुकती ढाला के समीप गुरुवार की देर रात लड़की भगा कर ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गश्ती के दौरान धर दबोचा. गिरफ्तार युवक पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान निवासी सत्तो यादव का पुत्र रोशन कुमार तथा धर्मचक के नीतीश कुमार बताया जा रहे हंै. चौथम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement