रेल एसआरपी ने दिया अलर्ट रहने का निर्देश

रेल एसपी ने किया रेल थाने का निरीक्षणआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिये निर्देशफोटो है 9 मेंकैप्सन: अभिलेख की जांच करते एसआरपी ज्योतेंद्र कुमार मिश्रा.प्रतिनिधि, खगडि़याआगामी विधानसभा चुनाव से पहले जीआरपी को एलर्ट रहने का निर्देश रेल एसपी ज्योतेंद्र कुमार मिश्रा ने दिया है. शनिवार को रेल एसआरपी ने राजकीय रेल थाने का औचक निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 10:06 PM

रेल एसपी ने किया रेल थाने का निरीक्षणआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिये निर्देशफोटो है 9 मेंकैप्सन: अभिलेख की जांच करते एसआरपी ज्योतेंद्र कुमार मिश्रा.प्रतिनिधि, खगडि़याआगामी विधानसभा चुनाव से पहले जीआरपी को एलर्ट रहने का निर्देश रेल एसपी ज्योतेंद्र कुमार मिश्रा ने दिया है. शनिवार को रेल एसआरपी ने राजकीय रेल थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केस के निष्पादन तथा रेल घटनाओं पर रोकथाम के लिए कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव होने वाला है. अभी से ही चौकस रहें. प्रत्येक यात्री पर नजर रखें. संदेहास्पद अवस्था में रेल परिसर में घूम रहे लोगों पर भी नजर रखें. वैसे व्यक्ति की जांच अविलंब करें. साथ ही 50 हजार से अधिक नकद राशि लेकर यात्रा करने वाले व्यक्तियों की विस्तृत जानकारी लें. एसआरपी ने क्रिमिनल अभिलेखों की जांच तथा चिह्नित अपराधी जो बाहर पलायन कर गये हैं, उन पर भी नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने दोनों प्लेटफॉर्म पर नियमित तलाशी करने का निर्देश देते हुए . टिकट काउंटर पर पुलिस बल को लगाने का निर्देश भी दिया. मौके पर रेल थानाध्यक्ष शरत कुमार, एसआइ मंजुवाला पोद्दार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version