पक्ष नहीं रखने पर जुर्माने की चेतावनी
परबत्ता. प्रखंड के कुल्हरिया पंचायत के शिक्षक नियोजन वर्ष 2014 के विषय में कुल्हरिया निवासी रविंद्र कुमार ने जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार में नियोजन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. इस अपीलीय वाद 18/14 में पूर्व में भी 18 फरवरी , 27 फरवरी, 18 अप्रैल, 09 मई तथा 13 जून […]
परबत्ता. प्रखंड के कुल्हरिया पंचायत के शिक्षक नियोजन वर्ष 2014 के विषय में कुल्हरिया निवासी रविंद्र कुमार ने जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार में नियोजन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. इस अपीलीय वाद 18/14 में पूर्व में भी 18 फरवरी , 27 फरवरी, 18 अप्रैल, 09 मई तथा 13 जून को सुनवाई की तिथि निर्धारित थी. पर, नियोजन इकाई के सचिव सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए. अब प्राधिकार ने 30 जून को सुनवाई की तिथि निर्धारित किया है. इस सुनवाई में उपस्थित नहीं होने पर 50 हजार का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गयी है.