चौथे प्रयास में शिक्षा समिति का हुआ गठन
परबत्ता. प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय उदयपुर में शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें समिति का गठन किया गया. शिक्षा समिति के सचिव पद का फैसला टॉस से किया गया, जिसमें चांदनी देवी सचिव चुनी गयीं. […]
परबत्ता. प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय उदयपुर में शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें समिति का गठन किया गया. शिक्षा समिति के सचिव पद का फैसला टॉस से किया गया, जिसमें चांदनी देवी सचिव चुनी गयीं. सचिव पद पर चांदनी देवी तथा जालो देवी को बराबर मत प्राप्त हुआ था. इस विद्यालय में शिक्षा समिति का गठन काफी दिनों से लंबित चल रहा था. इससे पहले इस चुनाव के लिये तीन प्रयास विफल हो गये थे. शिक्षा समिति में सरिता देवी, सुमित्रा देवी चयनित हुईं. मौके पर वरीय साधनसेवी मनोज कुमार राय,रवि कुमार सिंह एवं समन्वयक प्रभाष कुमार आदि उपस्थित थे.