कार्यालयों में भी घुस गया पानी
फोटो है 21 में कैप्सन- कार्यालय में फैला बारिश का पानी. प्रतिनिधि, गोगरीझमझाम बारिश से जहां लोगों को गरमी से राहत मिली है, वहीं क्षेत्र में जगह-जगह जलजमाव का नजारा दिख रहा. क्षेत्र की मुख्य सड़कों व गलियों व मुहल्लों में घुटने भर से ज्यादा पानी जमा है. क्षेत्र के रामपुर रोड मारवाड़ी मुहल्ला, सिनेमाहाल […]
फोटो है 21 में कैप्सन- कार्यालय में फैला बारिश का पानी. प्रतिनिधि, गोगरीझमझाम बारिश से जहां लोगों को गरमी से राहत मिली है, वहीं क्षेत्र में जगह-जगह जलजमाव का नजारा दिख रहा. क्षेत्र की मुख्य सड़कों व गलियों व मुहल्लों में घुटने भर से ज्यादा पानी जमा है. क्षेत्र के रामपुर रोड मारवाड़ी मुहल्ला, सिनेमाहाल रोड आदि की तो जलजमाव के कारण स्थिति खराब है. सीडीपीओ कार्यालय व लोक शिक्षा समिति कार्यालय में भी बारिश का पानी जमा हो गया है. इससे शनिवार को घंटों कार्यालय कार्य बाधित रहा. वहीं जर्जर भवन में चल रहे उक्त कार्यालयों की छत से भी पानी टपकने से कर्मी परेशान दिखे. वे बारिश के दौरान फाइलों व कागजात को भीगने से बचाने में जुटे रहे. वर्षों पूर्व बना उक्त कार्यालय का भवन काफी जर्जर है तथा छत टूट-फूट जाने के कारण उससे पानी टपकता रहता है. जबकि कार्यालय के बाहर मिट्टी भरायी होने के कारण कार्यालय की सतह काफी नीचे हो जाने से बारिश का पानी बाहर से कार्यालय के बरामदे व कार्यालय कक्ष में पहुंच गया. लोक शिक्षा समिति के प्रखंड समन्वयक दिनेश पासवान ने कहा कार्यालय के बाहर मिट्टी भरायी होने के कारण बारिश का पानी कार्यालय में आ गया है. अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आगे कार्यालय चलाने में मुश्किल हो जायेगी. वहीं सीडीपीओ कार्यालय में मौजूद एलएस प्रतिमा कुमारी, मिनाक्षी, संगीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी ने बताया कार्यालय में पानी अंदर आ जाने से परेशानी खड़ी हो गयी है. छत के टपकने से भी परेशानी से हो रही. प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय में भी जलजमाव दिखा.