दुकानदारों को किया गया नोटिस
खगडि़या. नगर परिषद ने शहर के सभी स्टॉल धारी दुकानदारों को लाइसेंस रिनुअल के लिए नोटिस भेजा है. शुल्क जमा करने अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गयी है. निर्धारित तिथि के अंदर नवीकरण शुल्क जमा नहीं करने वाले दुकानदारों को 29 से तीन जुलाई तक 250 रुपये प्रतिदिन के दर से विलंब शुल्क लिया […]
खगडि़या. नगर परिषद ने शहर के सभी स्टॉल धारी दुकानदारों को लाइसेंस रिनुअल के लिए नोटिस भेजा है. शुल्क जमा करने अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गयी है. निर्धारित तिथि के अंदर नवीकरण शुल्क जमा नहीं करने वाले दुकानदारों को 29 से तीन जुलाई तक 250 रुपये प्रतिदिन के दर से विलंब शुल्क लिया जायेगा एवं चार जुलाई तक आवेदन नहीं करने वाले वैसे दुकानदारों के प्रतिष्ठान को पांच जुलाई को सिल करने की कार्रवाई की जायेगी.