एक तरफ राहत, तो दूसरी तरफ परेशानी
फोटो है 2 में कैप्सन : आरटीपीएस काउंटर पर हुआ जलजमावपरबत्ता. प्रखंड में दो दिनों से हो रही बारिश से बाढ़ जैसा नजारा हो गया है. हालांकि इस बारिश से न केवल भीषण गरमी से लोगों को राहत दी है, बल्कि खेती के लिए भी अनुकूल मौसम हो रहा है. पर, देर से आये मॉनसून […]
फोटो है 2 में कैप्सन : आरटीपीएस काउंटर पर हुआ जलजमावपरबत्ता. प्रखंड में दो दिनों से हो रही बारिश से बाढ़ जैसा नजारा हो गया है. हालांकि इस बारिश से न केवल भीषण गरमी से लोगों को राहत दी है, बल्कि खेती के लिए भी अनुकूल मौसम हो रहा है. पर, देर से आये मॉनसून के कारण इस मौसम में बोये जाने वाले मकई के लिए देर हो चुकी है. वहीं बारिश से प्रखंड मुख्यालय में भारी जलजमाव हो गया है. आरटीपीएस काउंटर पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है. प्रमाणपत्रों के आवेदन के लिए आवेदकों को पानी में घुसकर घंटों खड़ा रहना पड़ता है. वहीं अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क पर परबत्ता हाट तथा तेमथा के निकट भारी जलजमाव है. इससे आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.