जमीन के लिए पत्नी व बेटी के साथ बैठा भूख हड़ताल पर

फोटो 4 में कैप्सन-अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा पीडि़त परिवार चौथे दिन अनशनकारी की बिगड़ी हालतप्रतिनिधि, खगडि़यासमाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रखंड के तेमथा ग्राम निवासी राजेंद्र मालाकार अपने परिवार के सदस्यों के साथ 26 जून से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. राजेंद्र मालाकार ने बताया कि तेमथा में 1982 से पूरे परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 10:05 PM

फोटो 4 में कैप्सन-अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा पीडि़त परिवार चौथे दिन अनशनकारी की बिगड़ी हालतप्रतिनिधि, खगडि़यासमाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रखंड के तेमथा ग्राम निवासी राजेंद्र मालाकार अपने परिवार के सदस्यों के साथ 26 जून से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. राजेंद्र मालाकार ने बताया कि तेमथा में 1982 से पूरे परिवार के साथ गंगा कटाव में विस्थापित होने के बाद से मकान बना कर रह रहे हैं. बगल के अरुण यादव, पंकज यादव ने थाना नंबर 371, तौजी 13, खाता 24 खेसरा 209 रकबा 10 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिया है. उक्त जमीन के कटाव के बाद उनके पास कुछ भी नहीं बचा. इस संबंध में जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों को आवेदन दिये गये हैं. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस कारण उन्हें बाध्य होकर अनशन करना पड़ रहा है. मौके पर उनकी बेटी संगीता तथा पत्नी चंपा देवी भी मौजूद थीं. अनशन के चौथे दिन उनकी हालत पूरी तरह से बिगड़ गयी है, लेकिन उनकी मांगों को सुनने वाला कोई भी नहीं है. चिकित्सकों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की.

Next Article

Exit mobile version