रोजा रखने में बच्चे भी पीछे नहीं

फोटो है 6 से 16 तक कैप्सन : रखते हैं रोजा बड़े आराम सेउर्दू मध्य विद्यालय दक्षिणी माड़र के नन्हें रोजेदार प्रतिनिधि, खगडि़यारोजा को लेकर छोटे-छोटे बच्चे भी उत्साहित हैं. मुख्यालय के ऐसे दर्जनों बच्चे हैं, जिन्होंने बड़े ही शान से रोजा रखा हुआ है. उर्दू मध्य विद्यालय की नन्ही रोजेदार कुलसुम खातून का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 10:05 PM

फोटो है 6 से 16 तक कैप्सन : रखते हैं रोजा बड़े आराम सेउर्दू मध्य विद्यालय दक्षिणी माड़र के नन्हें रोजेदार प्रतिनिधि, खगडि़यारोजा को लेकर छोटे-छोटे बच्चे भी उत्साहित हैं. मुख्यालय के ऐसे दर्जनों बच्चे हैं, जिन्होंने बड़े ही शान से रोजा रखा हुआ है. उर्दू मध्य विद्यालय की नन्ही रोजेदार कुलसुम खातून का कहना है कि रोजा रखने से अल्लाताला ईनाम और अजर देते हैं. गजाला परवीन ने कहा कि रोजा रखने से सेहत और तंदुरुस्ती बरकरार रहती है. रूबेदा खातून ने कहा कि रोजा रखने से मन से विकार दूर होते हंै. साइका परवीन ने कहा कि रमजान अल्ला का पाक महीना है. इस माह में जो कोई भी रोजा रखता है, अल्ला उसकी हर तकलीफ को दूर कर देते हैं. आफरीन फरहत ने कहेा कि जन्नत के आठ दरवाजे हैं. रोजेदार के लिए आठवें दरवाजे से पुकारा जायेगा आओ जन्नत में. नेहा परवीन ने कहा कि रोजा खुदा की इबादत का बेहतरीन जरिया है. शादिया परवीन ने कहा कि जब मैं रोजा रखती हूं, तो मुझे दुनिया की सारी तकलीफें दूर होती नजर आती हैं. सवा परवीन ने कहा कि अगर रमजान में रोजेदार को इफ्तार करायेंगे, तो अल्ला उसको बरकत नसीब करेंगे. हुमेरा परवीन ने कहा कि हरवी का मजा उसी वक्त मिलता है, जब मैं रोजा रखती हूं. साइमा खातून ने कहा कि रमजान में अल्ला की रहमत फैल जाती है और शैतान कैद कर दिये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version