चौपाल में विकास कार्यों पर की चर्चा
अलौली. जदयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बहादुरपुर पंचायत में चौपाल कार्यक्रम को लेकर चौपाल सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष लोहा सिंह ने की. सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए विधायक रामचंद्र सदा ने कहा कि पिछले छह दशक में विकास के नाम पर सिर्फ हरिजन बैठक ही सुनी जाती थी […]
अलौली. जदयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बहादुरपुर पंचायत में चौपाल कार्यक्रम को लेकर चौपाल सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष लोहा सिंह ने की. सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए विधायक रामचंद्र सदा ने कहा कि पिछले छह दशक में विकास के नाम पर सिर्फ हरिजन बैठक ही सुनी जाती थी . वह भी किसी खास व्यक्ति के लाभ को लेकर था. आज प्रत्येक महादलित बस्ती को मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम लगभग पूरा हो गया है. बचे स्थानों पर कार्य किया जा रहा है. बैठक को सुरेंद्र सिंह, रामकेशर सिंह, भोला यादव, राज कुमार यादव, अमरेंद्र सिंह, धमेंद्र यादव, पवन सिंह, जगदीश सदा, मुन्ना कुमार, दिलीप सिंह, अमरजीत सदा, राम कुमार यादव आदि ने विचार व्यक्त किया.