विकास के दावे की पोल खोल रही सड़क

भुडि़या, कटघरा, आश्रम आदि गांवों के लोगों को दुर्गम राह से गुजरना पड़ रहाफोटो है. 23 मेंकैप्सन: कीचड़ मय सड़क का दृश्य प्रतिनिधि, गोगरीपरबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक के घर जाने की सड़क तो चमक रही है, लेकिन उनके क्षेत्र से लगे कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कुछ ऐसी सड़कें हैं, जो पांच सालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 11:05 PM

भुडि़या, कटघरा, आश्रम आदि गांवों के लोगों को दुर्गम राह से गुजरना पड़ रहाफोटो है. 23 मेंकैप्सन: कीचड़ मय सड़क का दृश्य प्रतिनिधि, गोगरीपरबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक के घर जाने की सड़क तो चमक रही है, लेकिन उनके क्षेत्र से लगे कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कुछ ऐसी सड़कें हैं, जो पांच सालों से अधूरी पड़ी हैं. जदयू विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के क्षेत्र भुडि़या, कटघरा,आश्रम आदि गांवों के लोगों को दुर्गम राह से गुजरना पड़ता है. धुल और कीचड़ भरे मार्ग को पार करना मजबूरी हो गयी है. गांव में जाने के लिए एक किलोमीटर मार्ग पर पांच साल से मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है. इसकी वजह से ग्रामवासी पिछले पांच सालों से फजीहत झेल रहे हंै. अब तक दर्जनों लोग इस मार्ग पर चोटिल हो चुके है. रामपुर से दियारा होकर मुंगेर मुख्य मार्ग से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर भुडि़या दियारा, ग्राम पंचायत इटहरी में प्रवेश के लिए एक ही मुख्य मार्ग है. इस पर पिछले पांच वर्षों से मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. गांव में प्रवेश के लिए एक मात्र मुख्य मार्ग है, जिसका ठीक होना मुश्किल दिख रहा है. जब कभी इस रोड का काम शुरू किया जाता है, तो किसी न किसी प्रकार का रोड़ा रास्ते में आ जाता है. ग्रामीण नागेश्वर यादव, नरेश यादव, टुनटुन यादव, बंटी यादव, संजय यादव, गोदो यादव, बिक्की यादव आदि का कहना है कि अब जो नेता यहां आयेंगे उनका खुल कर विरोध किया जायेगा, नहीं तो चुनाव से पहले यहां सड़क और बिजली कि सुविधा मुहैया करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version