आरपीएफ ने निजीकरण का किया विरोध
फोटो 9 मेंकैप्सन-काला बिल्ला लगाकर विरोध करते आरपीएफ. प्रतिनिधि, मानसी भारत सरकार द्वारा रेलवे को सृदृढ़ बनाने के लिए की जा रही पहल को लेकर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल ने काला बिल्ला लगाकर निजीकरण का विरोध किया. दर्जनों सुरक्षा बलों ने हाथ मे काला बिल्ला लगाकर काम किया. ज्ञात है कि रेलवे मे सुधार […]
फोटो 9 मेंकैप्सन-काला बिल्ला लगाकर विरोध करते आरपीएफ. प्रतिनिधि, मानसी भारत सरकार द्वारा रेलवे को सृदृढ़ बनाने के लिए की जा रही पहल को लेकर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल ने काला बिल्ला लगाकर निजीकरण का विरोध किया. दर्जनों सुरक्षा बलों ने हाथ मे काला बिल्ला लगाकर काम किया. ज्ञात है कि रेलवे मे सुधार के लिए रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन के लिए गठित अर्थशास्त्री डॉ विवेक देवरॉय क ी अध्यक्षता वाली समिति ने रेलवे में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने की सिफारिश की है. साथ ही रेल मंत्रालय को रिर्पोट भी सौंप दी है. इसी सिफारिश को लेकर आरपीएफ द्वारा विरोध जताया जा रहा है. मौके पर प्रभारी निरीक्षक बीपी मंडल, एसआइ बी प्रसाद, रामलाल मुरमुर, मो रजाउल्ला, रंजीत कुमार, एसएन ठाकुर आदि उपस्थित थे.