कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी जिले की टीम

खगडि़या. वैशाली (हाजीपुर ) में होने वाले राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में जिले के बालक एवं बालिका की टीम भाग लेगें. मंगलवार को बाजार समिति के मैदान में जिला कबड्डी संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संघ से जुड़े खिलाडि़यों एवं सदस्यों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:05 PM

खगडि़या. वैशाली (हाजीपुर ) में होने वाले राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में जिले के बालक एवं बालिका की टीम भाग लेगें. मंगलवार को बाजार समिति के मैदान में जिला कबड्डी संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संघ से जुड़े खिलाडि़यों एवं सदस्यों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि जिले के जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है. वे एक जुलाई को संध्या चार बजे उच्च विद्यालय सोनवर्षा रहीमपुर के मैदान में होने वाले चयन प्रतियोगिता में अवश्य भाग ले. इसके लिए माड़र, मथार, भदास, बछौता, मथुरापुर, गौछारी आदि टीमों को सूचना दे दी गयी है. इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी का वजन 50 किलोमीटर से कम तथा उम्र 16 वर्ष से कम होना चाहिए. बैठक में परमानंद राय, गुड्डू, विजय, ब्रजेश, विकास, केशव, राजा आदि उपस्थित थे. बालक व बालिका दोनों टीमों को तीन जुलाई को सुबह वाली ट्रेन से हाजीपुर के लिए रवाना होगी.

Next Article

Exit mobile version