नाव परिचालन के लिए किराया निर्धारित
फोटो है 13 मेंकैप्सन- किराया निर्धारित करते सीओ प्रतिनिधि, चौथमडुमरी घाट पर नाविकों द्वारा यात्रियों से मनमाने किराया वसूली की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त रूप अख्तियार किया है. मंगलवार को सदर एसडीओ सुनील कुमार, गोगरी एसडीओ संतोष कुमार, चौथम अंचलाधिकारी निशांत कुमार, बेलदौर सीओ की प्रशासनिक टीम ने घाट पर पहुंच कर नाविकों को […]
फोटो है 13 मेंकैप्सन- किराया निर्धारित करते सीओ प्रतिनिधि, चौथमडुमरी घाट पर नाविकों द्वारा यात्रियों से मनमाने किराया वसूली की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त रूप अख्तियार किया है. मंगलवार को सदर एसडीओ सुनील कुमार, गोगरी एसडीओ संतोष कुमार, चौथम अंचलाधिकारी निशांत कुमार, बेलदौर सीओ की प्रशासनिक टीम ने घाट पर पहुंच कर नाविकों को नाव का पंजीकरण डीटीओ कार्यालय में कराने का आदेश दिया. साथ ही पंजीकरण से सबंधित प्रपत्र भी नाविक को उपलब्ध कराया. एसडीओ ने कहा कि भविष्य में शिकायत मिलने पर नाविक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. हालांकि प्रशासन के ऐसे सख्त नियम से नाविकों की परेशानी बढ़ सकती है. एसडीओ ने बताया कि यात्रियों से पार उतराई भाड़ा के तहत प्रति यात्री पांच रुपये, बाइक 25 रुपये. वहीं चार चक्का वाहन 300 रुपये सहित बकरी पांच रुपये की दर से किराया निर्धारित किया गया है. उन्होंने पार उतराई की निर्धारित भाड़ा की सूची घाट के उत्तरी छोड़ पर लगाने का निर्देश दिया.