धमकी की राजनीति का होगा अंत : रामानुज
फोटो है 14 मेंकैप्सन- संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, पसराहा प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत के सिराजपुर गांव में भाजपा के जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने प्रेसवार्ता कर गोगरी जमालपुर के वार्ड सदस्य भोला मंडल निषाद को पार्टी में शामिल करते हुए उन्हें अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ट का जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया. जिलाध्यक्ष ने कहा […]
फोटो है 14 मेंकैप्सन- संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, पसराहा प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत के सिराजपुर गांव में भाजपा के जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने प्रेसवार्ता कर गोगरी जमालपुर के वार्ड सदस्य भोला मंडल निषाद को पार्टी में शामिल करते हुए उन्हें अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ट का जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में दल के प्रत्याशी रजनीश कुमार की जीत की घोषणा अब महज औपचारिकता रह गयी है. प्रतिनिधियों के स्नेह एवं सम्मान की मदद से हम यह चुनाव जीतेंगे. दूसरे दल के लोग खुद मंच पर बैठते हैं तथा प्रतिनिधियों को नीचे बैठाकर सम्मान का नाटक करते हैं. भाजपा में सबका मोल बराबर है. इस प्रतिनिधि को लोगों से यहां तक की अपने पुत्र से भी आज भी साहब संबोधन सुनने की आदत हो वे दूसरों को क्या सम्मान देंगे. मौके पर भाजपा की महिला मोरचा की प्रदेश उपाध्यक्ष आभा सिंह, जिला मंत्री रंजना मिश्रा, सुमिता देवी राय, अरुण कुमार शर्मा, रामा कांत रजक, रालोसपा के मन्टुन कुशवाहा, अनिल चौधरी, प्रमोद साह, सोकेश ,पवन पोद्दार सहित कई नेता मौजूद थे.