जिले की बनावट तस्तरीनुमा हमेशा बना रहता जलजमाव

खगड़िया: जिले की प्राकृतिक बनावट तस्तरीनुमा रहने के कारण बाढ़ एवं जल जमाव की समस्या हमेशा बनी रहती है. इस त्रसदी से जूझने के लिए सेव द चिल्ड्रेन नव जागृति के द्वारा स्थानीय रूढ़ सेठी भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एडीएम एमएच रहमान ने किया. कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 9:01 AM
खगड़िया: जिले की प्राकृतिक बनावट तस्तरीनुमा रहने के कारण बाढ़ एवं जल जमाव की समस्या हमेशा बनी रहती है. इस त्रसदी से जूझने के लिए सेव द चिल्ड्रेन नव जागृति के द्वारा स्थानीय रूढ़ सेठी भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एडीएम एमएच रहमान ने किया.

कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र के लोगों को आपदा से बचने व बचाने की जानकारी दी गयी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री रहमान ने कहा कि बीते वर्ष आयी बाढ़ ने जिले को काफी प्रभावित किया. 129 पंचायतों में से 113 पंचायत बाढ़ से प्रभावित था.

बाढ़ के कारण दर्जनों महिला पुरुष तथा पशु भी मृत्यु के गोद में समा गया . उन्होंने बताया कि संभावित बाढ़ पूर्व ऊंची जगह की जानकारी अवश्य रुप से रखना चाहिए. आपदा के समय रेडियो, दिया सलाई, मोमबत्ती, भोजन सामग्री रखने की बात उन्होंने कही. उन्होंने बताया कि गांव मेंबाढ़ का पानी प्रवेश पर लाल झंडा, पानी वृद्धि पर, पीले रंग का झंडा तथा जलस्तर मे गिरावट होने पर हरे रंग की झंडा का प्रतीक चिह्न् ऊंचे जगह पर लगाना अनिवार्य है. कार्यशाला में सेब द चिल्ड्रेन के कई अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version