कबड्डी खिलाडि़यों का हुआ चयन

खगडि़या. बिहार राज्य कबड्डी संघ द्वारा आयोजित 15 वीं बिहार राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यों का चयन बुधवार को किया गया. खिलाडि़यों का चयन प्रतियोगिता भदेय चौधरी मध्य विद्यालय सोनवर्षा रहीमपुर में कराया गया. चयनित खिलाड़ी आगामी 3 से 5 जुलाई तक वैशाली हाजीपुर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:05 PM

खगडि़या. बिहार राज्य कबड्डी संघ द्वारा आयोजित 15 वीं बिहार राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यों का चयन बुधवार को किया गया. खिलाडि़यों का चयन प्रतियोगिता भदेय चौधरी मध्य विद्यालय सोनवर्षा रहीमपुर में कराया गया. चयनित खिलाड़ी आगामी 3 से 5 जुलाई तक वैशाली हाजीपुर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसमें जिस खिलाड़ी का चयन होगा, वह बिहार टीम में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. बालक टीम के लिए राजकुमार, नवनीत, करण, केशव, कुंदन, राहुल, सोनू कुमार चौधरी, सोनू कुमार, विकास, गुलशन, मो बारीक, संधीर कुमार को तथा बालिका टीम में कविता, मधु प्रथम, मधु द्वितीय, चुन्नी, रिया, उपासना, साधना, रूपा, ममता, सिंधु ?, प्रियंका तथा प्रिया का चयन किया गया. चयन ?कर्ता में मनीष कुमार सिंह, राजीव कुमार, परमांनद चौधरी, विजय, गुड्डुल, सौरभ, गौरव आदि शामिल थे. उक्त मौके पर शिक्षक संघ के आलोक रंजन, अशोक यादव, पुरुषार्थ कुमार, रोशन कुमार तथा विक्की, ब्रजेश आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version