फोटो है 11 में कैप्सन : बैठक में मौजूद जीविका के सीएम व बुक कीपर प्रतिनिधि, अलौलीअलौली जीविका कलस्टर की सीएम एवं बुक कीपर पिछले सात दिन से अपनी मांग को लेकर कलम बंद हड़ताल पर हैं. जिस कारण उक्त कलस्टर की एसएचजी का कार्य संचालन बंद होने से समूह कार्य पूरी तरह ठप हो गयी है. उक्त बाबत मंगलवार को मिश्र सदा कॉलेज अलौली रौन परिसर में कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कलस्टर की अध्यक्षा सुनीता देवी द्वारा की गयी. कलस्टर की सचिव विभा देवी, कोषाध्यक्ष रानी कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलोग दिनभर में समूह का कार्य 50 रुपये प्रतिदिन की दर से करते हैं, जबकि इसी समूह में अन्य कार्य के लिए दोगुना राशि दी जाती है. हमलोगों को न तो पहचान पत्र मिला है न ही कमी मानदेय बढ़ाने की बात की जाती है. उक्त बैठक में कलस्टर की 38 सीएम एवं बुक कीपरों ने भाग लिया. बैठक में बबीता कुमारी, कंचन कुमारी, अमृता कंचन, रुबी, राशि मणि, नीलम आदि ने बताया कि जब तक हमारी मांगे सुनी नहीं जाती. हमलोग कलम बंद हड़ताल ही नहीं जन आंदोलन भी करेंगे.
BREAKING NEWS
जीविका कार्यकर्ताओं का हड़ताल सात दिनों से जारी
फोटो है 11 में कैप्सन : बैठक में मौजूद जीविका के सीएम व बुक कीपर प्रतिनिधि, अलौलीअलौली जीविका कलस्टर की सीएम एवं बुक कीपर पिछले सात दिन से अपनी मांग को लेकर कलम बंद हड़ताल पर हैं. जिस कारण उक्त कलस्टर की एसएचजी का कार्य संचालन बंद होने से समूह कार्य पूरी तरह ठप हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement