बनने के साथ ही जर्जर हो रही पीसीसी सड़क
फोटो है 2 में कैप्सन : जर्जर पीसीसी सड़क.प्रतिनिधि, महेशखंूट बीआरजीएफ व मनरेगाा योजना से पकरैल विद्यार्थी टोला चौक से सिरनियां टोला तक हाल में पीसीसी सड़क बनी है, जो जर्जर होने लगी है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी रही है. ज्ञात हो कि पकरैल विद्यार्थी टोला से […]
फोटो है 2 में कैप्सन : जर्जर पीसीसी सड़क.प्रतिनिधि, महेशखंूट बीआरजीएफ व मनरेगाा योजना से पकरैल विद्यार्थी टोला चौक से सिरनियां टोला तक हाल में पीसीसी सड़क बनी है, जो जर्जर होने लगी है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी रही है. ज्ञात हो कि पकरैल विद्यार्थी टोला से लेकर सिरनियां टोला के बीच महेंद्र यादव के घर के पास बनाया गया. बीआरजीएफ व मनरेगा योजना कि सड़क बनने के साथ कि टूटने लगा है. मामले में ग्रामीण राजेश कुमार सिंह, वंशराज कुमार, राकेश कुमार विवेक, अमित कुमार सिंह आदि ने बताया कि सरकारी रुपये कि गलत उपयोग कर सरकार को चूना लगाने की कोशिश की गयी है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच की मांग की है.