38 नावों को पंजीयन के लिए भरा गया फार्म
बेलदौर. डुमरी घाट में नावों के परिचालन के लिए 38 नाव मालिकों ने पंजीयन के लिए आवेदन दिया है. उक्त जानकारी सीओ विकास कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि आवेदनों का जांच की जा रही है. जांचोपरांत वैद्य पाये गये नाव मालिकों को पंजीयन किया जायेगा. नावों के पंजीयन हो जाने के बाद पंजीयन कराने […]
बेलदौर. डुमरी घाट में नावों के परिचालन के लिए 38 नाव मालिकों ने पंजीयन के लिए आवेदन दिया है. उक्त जानकारी सीओ विकास कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि आवेदनों का जांच की जा रही है. जांचोपरांत वैद्य पाये गये नाव मालिकों को पंजीयन किया जायेगा. नावों के पंजीयन हो जाने के बाद पंजीयन कराने वाले नाविक ही इस घाट पर नाव चलाने के काबिल माने जायेंगे.