-जीविका कार्यकर्ता के हड़ताल ने हरिपुर कलस्टर भी शामिलफोटो है 6 में कैप्सन : बैठक करते जीविका के सीएम व बुक कीपर.प्रतिनिधि, अलौलीजीविका केडर का मानदेय बढ़ाने, पहचान पत्र देने व पदाधिकारी द्वारा सम्मानजनक बात करने की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से जीविका कलस्टर के सीएम एवं बुक कीपर कलम बंद हड़ताल पर हैं. गुरुवार को उक्त मांग को लेकर हरिपुर कलस्टर भी इस हड़ताल में शामिल हो गये है, जिस कारण प्रखंड के तीन हिस्से में जीविका संगठन द्वारा संचालित समूह कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है. हरिपुर कलस्टर संघ की अध्यक्षता सुनीता देवी, सचिव नीता देवी, कार्यकारिणी सदस्या संजू कुमारी, राधा कुमारी, रिंकी देवी आदि ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है और हमलोगों को मानदेय नहीं बढ़ रहा है. वहीं अन्य कर्मी को ज्यादा राशि मिल रही है. उक्त बात को लेकर हरिपुर कलस्टर की सीएम एवं बुक कीपर ने हाइस्कूल हरिपुर में गुरुवार को बैठक आयोजित की, जिसके निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी सीएम, बुक कीपर एक है. एक होकर रहेंगे जब तक हमारी मांगें सम्मानजनक नहीं होगी. तब तक कलम बंद हड़ताल जारी रहेगा. और आंदोलन की रुप रेखा तैयार की जायेगी.
मानदेय बढ़ाने की मांग की
-जीविका कार्यकर्ता के हड़ताल ने हरिपुर कलस्टर भी शामिलफोटो है 6 में कैप्सन : बैठक करते जीविका के सीएम व बुक कीपर.प्रतिनिधि, अलौलीजीविका केडर का मानदेय बढ़ाने, पहचान पत्र देने व पदाधिकारी द्वारा सम्मानजनक बात करने की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से जीविका कलस्टर के सीएम एवं बुक कीपर कलम बंद हड़ताल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement