कांवरिया डाक सेवा समिति की बैठक आयोजित
फोटो है 10 मेंकैप्सन- बैठक करते कांवरिया बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के पंचायत भवन परिसर में कांवरिया डाक सेवा समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. इस दौरान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने आय-व्यय की जानकारी से श्रद्धालुओं को अवगत कराया. शिविर को लेकर की जा रही तैयारी व राशि संग्रह पर चर्चा की. सेवा […]
फोटो है 10 मेंकैप्सन- बैठक करते कांवरिया बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के पंचायत भवन परिसर में कांवरिया डाक सेवा समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. इस दौरान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने आय-व्यय की जानकारी से श्रद्धालुओं को अवगत कराया. शिविर को लेकर की जा रही तैयारी व राशि संग्रह पर चर्चा की. सेवा शिविर के संचालक राजेश छाबरिया व अध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि बीते 27 साल से डाक कांवरिया सेवा समिति बांका जिले के कुमरसार के समीप शिविर लगाकर पूरे सावन माह कांवरियों की सेवा करती आ रही है. मौके पर रवि निराला राजीव कुमार, श्रवण कुमार भगत, गजेंद्र चौधरी ब्रजेश कुमार, प्रकाश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमचारी सिंह, हरेराम र्स्वणकार, अजय भगत, रतन कुमार, लूटन कुमार आदि उपस्थित थे.