अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन आज

डीएम व डीजे ने लिया जायजाउच्च न्यायालय पटना के मुख्य न्यायाधीश करेंगे न्यायालय का उद्घाटनफोटो है 20 में कैप्सन : निरीक्षण करते डीएम प्रतिनिधि, गोगरी अनुमंडल में व्यवहार व मुंसफ न्यायालय का शुभारंभ शनिवार को (आज) किया जायेगा. इसका विधिवत उद्घाटन उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी करेंगे. शुक्रवार को डीएम राजीव रोशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 11:05 PM

डीएम व डीजे ने लिया जायजाउच्च न्यायालय पटना के मुख्य न्यायाधीश करेंगे न्यायालय का उद्घाटनफोटो है 20 में कैप्सन : निरीक्षण करते डीएम प्रतिनिधि, गोगरी अनुमंडल में व्यवहार व मुंसफ न्यायालय का शुभारंभ शनिवार को (आज) किया जायेगा. इसका विधिवत उद्घाटन उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी करेंगे. शुक्रवार को डीएम राजीव रोशन ने किसान भवन में बने व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. न्यायालय उद्घाटन को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है. मौके पर इंसपेक्टिंग जज एके त्रिपाठी के अलावा गोगरी अनुमंडल के पहले सब जज मनकामेश्वर प्रसाद व पहले मुंसफ जज अंकुर गुप्ता भी मौजूद थे. इधर न्यायालय उद्घाटन को लेकर प्रखंड कार्यालय प्रांगण स्थित कृषि भवन में बनाये गये न्यायालय भवन को सजाया जा रहा है. नुमंडल कार्यालय में उद्घाटन समारोह के लिए भव्य पंडाल बनाये गये है. ज्ञात हो कि अनुमंडल स्थापना के 23 वर्ष की लंबी प्रतीक्षा व लोगों की मांग के बाद गोगरी अनुमंडल में व्यवहार व मुंसफ न्यायालय की स्थापना हो रही है. इससे क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. जो अब तक इन न्यायालय के कार्य हेतु 20 से 30 किलोमिटर चलकर जिला मुख्यालय जाते थे. इससे लोगों को समय व धन की हानी होती थी.

Next Article

Exit mobile version