ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

लोगों ने थाने में की जम कर नारेबाजी दोषी पुलिस कर्मी ने मांगी माफी बेलदौर: स्थानीय पुलिस कर्मी द्वारा महिला के साथ र्दुव्‍यवहार के मामले से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मी के विरोध मे जम कर नारेबाजी की. जानकारी के अनुसार बुधवार को सकरोहर चक्रमणियां के सैकड़ों ग्रामीण पुलिसकर्मी द्वारा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 12:06 AM

लोगों ने थाने में की जम कर नारेबाजी

दोषी पुलिस कर्मी ने मांगी माफी

बेलदौर: स्थानीय पुलिस कर्मी द्वारा महिला के साथ र्दुव्‍यवहार के मामले से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मी के विरोध मे जम कर नारेबाजी की. जानकारी के अनुसार बुधवार को सकरोहर चक्रमणियां के सैकड़ों ग्रामीण पुलिसकर्मी द्वारा गांव की महिला से किये गये र्दुव्‍यवहार से क्षुब्ध हो थाने का घेराव किया.

पीड़ित महिला अरविंद सिंह की पत्नी सकीला देवी ने बताया कि बुधवार को थानाप्रभारी भवेश कुमार घर पहुंच कर पति के बारे मे पुछ-ताछ कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की. जब पड़ोस की कल्पना देवी, सोनी देवी सहित आसपास के दर्जनो ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के इस बर्ताव का विरोध किया तो गुस्से से बिफरे थाना प्रभारी ने धमकी देते हुए ग्रामीणों को भी बुरा भला कहा.

इसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. थाना परिसर मे कई घंटे तक ग्रामीण जमे रहे. इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष ने गुस्साये लोगों से माफी मांगने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और प्रभारी थानाध्यक्ष के विरुद्ध में नारेबाजी करते रहे. गुस्साये लोगों को एसआइ राज कुमार ने समझा बुझा कर शांत किया. बाद में गुस्साये ग्रामीणों ने थाने में ही प्रभारी थानाध्यक्ष के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुए थाना परिसर खाली किया.

Next Article

Exit mobile version