फाइनल में बनेगी महागठबंधन की सरकार

फोटो है 1 मेंकैप्सन- प्रेस वार्ता करते प्रमंडलीय अध्यक्ष.प्रतिनिधि, खगडि़या स्थानीय विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए कांग्रेस, जदयू, राजद, राकपा के संयुक्त प्रत्याशी डा संजीव कुमार के पक्ष में मत दिलाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के बीच लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जनसंपर्क अभियान मुंगेर प्रमंडलीय कांग्रेस अध्यक्ष सुजय कुमार एवं जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:05 PM

फोटो है 1 मेंकैप्सन- प्रेस वार्ता करते प्रमंडलीय अध्यक्ष.प्रतिनिधि, खगडि़या स्थानीय विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए कांग्रेस, जदयू, राजद, राकपा के संयुक्त प्रत्याशी डा संजीव कुमार के पक्ष में मत दिलाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के बीच लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जनसंपर्क अभियान मुंगेर प्रमंडलीय कांग्रेस अध्यक्ष सुजय कुमार एवं जिला क ांग्रेस अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान के नेतृत्व में अलग-अलग टीम अलौली एवं चौथम भ्रमण कर महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की. जिसमें प्रमंडलीय अध्यक्ष की टीम चौथम, नावादा, अरैया,तेलौंछ तथा जिलाध्यक्ष की टीम अलौली के चातर, इचरूआ,रौन, रामपुर अलौली हथवन मेघौना, सहसी मेघौना, गोरी चामा क्षेत्र का सघन दौरा करने के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय खगडि़या पहुंच कर प्रेस कांफ्रेंस किया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत निश्चित है. उपाध्यक्ष कुमुुद कुमार सिंह उर्फ मुनमुन सिंह ने कहा इस विधान परिषद सेमीफाइनल चुनाव में भाजपा गठबंधन का सफाया हो जायेगा तथा फाइनल महागठबंधन की सरकार तथा फाइनल महागठबंधन की सरकार बनेगी उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष कुंदन कुमार सिन्हा, सूर्य नारायण वर्मा, उमेश कुमार कोषाध्यक्ष अरूण कुमार अधिवक्ता जिला प्रवक्ता तथा डा विजय कुमार वर्मा, मनोज कुमार मिश्र, प्रकाश मिश्र,सेवादल उदय कुमार यादव, अर्जुन स्वर्णकार नगर अध्यक्ष अर्जुन यादव आदि नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version