आधार कार्ड से जुड़ेगें डाकघर के खाताधारी
मानसी.भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया की शुरुआत होते ही विभिन्न विभागों में असर देखने को मिल रही है. शनिवार को मानसी उप डाक घर के ईदुनिया डे मनाया गया. इसमें कर्मचारी सहित खाता धारियों ने भाग लिया. डिजिटल इंडिया का आधार बुलंद करते हुए उप डाकपाल सीडी राम ने कहा कि डाकघर के सभी खाता […]
मानसी.भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया की शुरुआत होते ही विभिन्न विभागों में असर देखने को मिल रही है. शनिवार को मानसी उप डाक घर के ईदुनिया डे मनाया गया. इसमें कर्मचारी सहित खाता धारियों ने भाग लिया. डिजिटल इंडिया का आधार बुलंद करते हुए उप डाकपाल सीडी राम ने कहा कि डाकघर के सभी खाता धारियों का आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा. ग्रामीण डाक जीवन पॉलिसी के खाताधारी मोबाइल संख्या से जोड़ा जायेगा. जिससे उपभोक्ताओं अपने मोबाइल पर पॉलिसी संबंधी अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकेगें. वहीं डाक सहायक विधानंद विद्यार्थी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलायी गई कन्या बचाओ कन्या पढाओ योजना के माध्यम से लोगों से अपील की जाती ह ैकि अपने नजदीकी डाकघर से संर्पक कर सुकन्या संवृद्वि खाता खुलवाये. वहीं ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलीसी भी आप ले सकते है. मौके पर अवनीश कुमार, प्रियांशु रोशन कुमार बबलू यादव सहित दर्जनों खाताधारी उपस्थित थे.