चिकित्सक के घर पर अपराधियों ने किया हमला
खगडि़या. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र यशोदा नगर में चिकित्सक के घर पर शनिवार की रात अपराधियों ने हमला किया. पीडि़त डॉ एच प्रसाद ने नगर थाने में आवेदन देकर बताया कि शनिवार की देर रात दस-बारह अपराधीउनके घर पर ईंट व पत्थर फेंकने लगे. आवाज सुन कर वह उठे, तो सड़क पर से आठ-दस अज्ञात […]
खगडि़या. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र यशोदा नगर में चिकित्सक के घर पर शनिवार की रात अपराधियों ने हमला किया. पीडि़त डॉ एच प्रसाद ने नगर थाने में आवेदन देकर बताया कि शनिवार की देर रात दस-बारह अपराधीउनके घर पर ईंट व पत्थर फेंकने लगे. आवाज सुन कर वह उठे, तो सड़क पर से आठ-दस अज्ञात लोग पत्थर फेंक कर गाली-गलौज कर रहे थे. इससे उनकीगाड़ी का शीशा भी फूट गया और कई अन्य कीमती सामान क्षतिग्रस्त हो गये. उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने किसी गलत मंशा से रात्रि में आ कर हमला किया. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है.