विधान परिषद सदस्य ने मांगे महागठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट
खगडि़या. नगर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को विधान परिषद सदस्य सोने लाल मेहता ने रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर महा गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव का प्रचार प्रसार किया. इस दौरान उनके साथ अलौली विधायक रामचंद्र सदा, जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सह पूर्व मुखिया अशोक […]
खगडि़या. नगर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को विधान परिषद सदस्य सोने लाल मेहता ने रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर महा गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव का प्रचार प्रसार किया. इस दौरान उनके साथ अलौली विधायक रामचंद्र सदा, जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सह पूर्व मुखिया अशोक सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील कुमार भी मौजूद थे. विधान परिषद ने बताया कि क्षेत्र से जनप्रतिनिधियों का अपार जन समर्थन डॉ संजीव को मिल रहा है. मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, फुलेश्वर सदा, जिला महासचिव शंभु झा, रंजीत सिंह, रामदुलार, नवल, ललन, पवन सिंह आदि लोग मौजूद थे.